Let it snow,Let it snow,Let it snow
Tuesday, January 20, 2009
Sitting by my window side seeing the light snowflaking outside is not-so-common-awesome experience. To add to top of that listening to the song "Let it snow, Let it snow, Let it snow".
आज का दिन कुछ ख़ास रहा । Charlotte में आज बर्फ़बारी हुई। मैं तो इससे जलसे कि तरह लेता हूँ , मैं उन लोगों में से हूँ जो बर्फ़बारी से २६ साल से वंचित रहे ।
यहाँ बर्फ़बारी आम नहीं है पर आम (mango) कि तरह ही पसंद की जाती है । रात से बर्फबारी शुरू हुई और सुबह तक जारी रही । सुबह उठ के देखा तो सफ़ेद चादर बिछी हुई थी , फिर क्या था अपना कैमरा निकाला और निकल पड़ा बाहर ( ऑफिस जाए भाड़ में) ।
तो लीजिये प्रस्तुत है यहाँ कि बर्फ़बारी कि कुछ झलकियाँ ।
Wanna see more pics, check out
http://picasaweb.google.com/p.bahuguna/SnowFallCharlotte2009#
Posted by :ubuntu at 9:48:00 AM
सुन्दर चित्र हैं। मुझे भी कुछ दिन शार्लेट में रहने का मौका मिला जब मेरी पत्नी वहां के विश्विद्यालय में पढ़ाती थी। यह सुन्दर जगह है।
हिन्दी में और भी लिखिये। यदि हिन्दी में ही लिखने की सोचें तो अपने चिट्ठे को हिन्दी फीड एग्रगेटर के साथ पंजीकृत करा लें। इनकी सूची यहां है।
ये 'बर्फ़बारी' शब्द मत बोला करो। बमबारी जैसा लगता है। बर्फ गिरने का अच्छा भला नज़ारा, बम की आहट से ही ख़तम हो जाता है!!
एक मुददत से बर्फबारी देखने का ख्वाब आंखों में झिलमिला रहा है, आपने उसे एहसास को फिर से जगा दिया, अच्छा लगा।
हम तो फोटो देख कर ही खुश हो लेते हैं।